होर्डिंग विवाद के बाद सक्रिय हुआ वीरभद्र धड़ा, ऊना में हुई गुप्त मंत्रणा 

होर्डिंग विवाद के बाद सक्रिय हुआ वीरभद्र धड़ा, ऊना में हुई गुप्त मंत्रणा 


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  02-06-2021

कांग्रेस में पिछले दिनों हुए होर्डिंग विवाद के बाद वीरभद्र धड़ा सक्रिय हो गया है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए वीरभद्र समर्थक पार्टी को एकजुट करने में लग गए हैं। मंगलवार को ऊना में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री आशा कुमारी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा की बैठक हुई।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर सरकार के खिलाफ आने वाले दिनों में हमला बोलने की रणनीति बनाई गई। ऊना के बाद वीरवार को शिमला में एक और बैठक बुलाने की तैयारी है। इसमें अन्य नेताओं को भी बुलाने की तैयारी है। बैठक में कहा गया कि पहले पार्टी को सत्ता में लाना होगा, बाकी चीजों को सोचना बाद का काम है।

सूत्रों के अनुसार इस बैठक के बाद 50 के करीब विधानसभा क्षेत्रों में वीरभद्र समर्थकों को सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। तीन नेताओं की इस बैठक के बाद सियासी गलियारों में खासी चर्चा है। कांग्रेस ने इस बैठक को एक मुलाकात एक शुरुआत का नाम दिया है।