धरना प्रदर्शन की कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों पर ट्रक आपरेटरों ने किया जानलेवा हमला
रायपुर सहोड़ा स्थित इंडियन ऑयल के एलपीजी प्लांट के बाहर धरना दे रहे ट्रक ऑपरेटरों ने पत्रकारों पर हमला कर दिया। इस घटना में ऊना के एक वरिष्ठ पत्रकार लहूलुहान हो गए, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल दाखिल करवाया है। पुलिस ने घटना के संबंध में ट्रक यूनियन के अध्यक्ष सहित अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू
रायपुर सहोड़ा स्थित इंडियन ऑयल के एलपीजी प्लांट के बाहर धरना दे रहे ट्रक ऑपरेटरों ने पत्रकारों पर हमला कर दिया। इस घटना में ऊना के एक वरिष्ठ पत्रकार लहूलुहान हो गए, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल दाखिल करवाया है। पुलिस ने घटना के संबंध में ट्रक यूनियन के अध्यक्ष सहित अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को रायपुर सहोड़ा स्थित प्लांट के बाहर ट्रक आपरेटर प्रदर्शन कर रहे थे।