सस्ते राशन की दुकानों नहीं मिल रही दालें , गोदामों से डिपुओं में भेजा जा रहा आधा अधूरा राशन

प्रदेश भर के सस्ते राशन के डिपुओं से दालों की सप्लाई गायब हो गई है। गोदामों में अभी तक दालों की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है। यही कारण है कि डिपुओं को दालों के अलावा पूरा राशन भेजा जा रहा है। ऐसे में राशन कार्ड धारकों को इस बार दालें देरी से या फिर दालों का कोटा लैस

सस्ते राशन की दुकानों नहीं मिल रही दालें , गोदामों से डिपुओं में भेजा जा रहा आधा अधूरा राशन

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  02-05-2023

प्रदेश भर के सस्ते राशन के डिपुओं से दालों की सप्लाई गायब हो गई है। गोदामों में अभी तक दालों की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है। यही कारण है कि डिपुओं को दालों के अलावा पूरा राशन भेजा जा रहा है। ऐसे में राशन कार्ड धारकों को इस बार दालें देरी से या फिर दालों का कोटा लैस भी हो सकता है। सस्ते राशन के डिपुओं में दालें न मिलने से उपभोक्ताओं की दिक्कत बढ़ सकती हैं। उन्हें बाजार से महंगे दामों पर दालें खरीदनी पड़ सकती हैं। 
 
 
मिली जानकारी के अनुसार डिपुओं में मिलने वाली दालों की प्रदेश सरकार अभी तक टेंडर नहीं कर पाई हैं। ऐसे में दालों की सप्लाई अभी तक गोदामों में नहीं पहुंच पाई है। दालों के टेंडर व सैंपल इत्यादि चेक करने में दस से 15 दिन का और समय लग सकता है। डिपुओं को आटा, चावल, तेल, चीनी व नमक की सप्लाई दी जा रही है। हालांकि जिन गोदामों में पिछले कोटे की एक-आध दालें शेष बच गई है, उन्हें कुछेक डिपुओं को मुहैया करवा दिया है। सूत्रों की मानें तो सिविल सप्लाई के गोदामों से हर महीने की 15 तारीख तक डिपुओं में राशन की सप्लाई भेज दी जाती है और 20 तारीख तक 75 फीसदी लोग डिपुओं से राशन उठा चुके होते हैं। 
 
 
ऐसे में दालों की सप्लाई गोदामों को 20 तक पहुंचती है। हमीरपुर सिविल सप्लाई के एरिया मैनेजर संजीव वर्मा ने यंगवार्ता न्यूज़ को बताया कि गोदामों में अभी तक दालों की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है। गोदामों में पिछले माह की जो दालें शेष रह गई थी, उन्हें पहले राशन उठाने वाले डिपुओं को अन्य राशन के साथ मुहैया करवा दी गई है। शेष डिपुओं को भी जल्द ही दालें मुहैया करवा दी जाएगी। जैसे ही दालों की गाडिय़ां गोदामों में पहुंचेगी, उन्हें तुरंत प्रभाव से डिपुओं को भेज दिया जाएगा, ताकि राशनकार्ड धारकों को समय पर पूरा राशन मुहैया करवाया जा सके।