यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग 02-08-2022
जिला लाहौल-स्पीति में भारी बारिश के चलते जहां सड़क मार्ग यातायात के लिए प्रभावित हुआ है तो वहीं, मंगलवार को राक्षी ढांक के पास भी पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरी। जिसके चलते कोकसर से रोहतांग की ओर जाने वाला सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है।
वहीं, सूचना मिलते ही बीआरओ ने भी अब अपनी मशीनरी को मौके की ओर भेज दिया है ताकि चट्टानों को हटाने का काम शुरू हो सके। वहीं, बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते कोकसर-काजा सड़क मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। दो दिनों से इस सड़क मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं , लेकिन भारी मलबा सड़क बहाली के कार्य में बाधा बन रहा है।
इसके अलावा उदयपुर से किलाड़ की ओर जाने वाले सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए के कर्मचारी काम कर रहे हैं। हालांकि शाम के समय उदयपुर से तिन्दी के लिए यहां से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।
एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मनाली से लेह राष्ट्रीय राजमार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है और दारचा से शिंकुला सड़क पर भी फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही जारी है।
कोकसर लोसर से काजा सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है और बीआरओ के कर्मचारी इसे खोलने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा तिन्दी से पांगी की से ओर जाने वाली सड़क फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।