यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 04-07-2021
उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने रविवार को जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 152 लाख की लागत से नारी खड्ड पर बनने वाले पुल का भूमिपूजन किया। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग थी के नारी खड्ड पर पुल का निर्माण हो जिससे क्षेत्र में रहने वाली जनसंख्या को सुविधा प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि आज इस पुल के भूमिपूजन के साथ इसके निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा और उन्हें पूरी आशा है कि विभाग इसे समय पर पूर्ण भी कर लेगा। उन्होंने कहा कि बरनाली से अप्पर नारी वाया लोअर नारी सड़क पर बनने वाला यह पुल औद्योगिक गलियारे के अन्तर्गत बनाया जा रहा है।
इसके साथ ही 95 लाख की लागत से बनने वाली नारी सड़क का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। विक्रम ठाकुर ने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक गलियारे के अन्तर्गत ही लगभग 20 करोड़ रूपये के विकास कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से हो रहे हैं।
जिनमें लगभग 3 करोड़ की लागत से कलोहा, परागपुर, ढलियारा, डाडासीबा और संसारपुर टैरस सड़क, 179 लाख की लागत से संसारपुर टैरस से रिड़ि कुठेड़ा सड़क और एक करोड़ से अधिक की लागत से जण्डौर से कोटला सड़क का स्तरोन्नयन किया गया है। साथ ही लगभग 16 करोड़ के विकास कार्य औद्योगिक गलियारे के अन्तर्गत प्रगति पर हैं।
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने गांव चमेटी में 500 किलोवॉट क्षमता वाले जामला सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन भी किया। उन्होंने बताया कि लगभग 3 करोड़ की लागत से बनने वाली यह परियोजना प्रतिवर्ष दस लाख युनिट का उत्पादन करेगी। इसके साथ ही इससे स्थानीय युवाओं को घर के समीप ही बड़ी मात्रा में रोजगार भी उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि यह काँगड़ा ज़िला का सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है। उद्योग मंत्री ने कहा कि मानव जाति को अब ऊर्जा के वैकल्पित स्रोतों की ओर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा। निर्मल जामला द्वारा स्थापित यह परियोजना इसी पहल का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी परियोजनाओं पर कार्य करने वाले लोगों को सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध करवान के लिए संकल्पबद्ध है।