वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके 90 फीसदी लोग आ रहे कोरोना की चपेट में
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लेने वाले लोग भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित नहीं हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग की स्टडी से खुलासा
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 16-01-2022
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लेने वाले लोग भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित नहीं हैं। जिले में रोजाना पॉजिटिव आने वाले कोरोना मामलों में 90 फीसदी वैक्सीनेशन लगा चुके लोग शामिल है। इस बात का खुलासा जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक की गई स्टडी से हुआ है।
जिले में रोजाना लिए जाने वाले सैंपल की तुलना में करीब 20 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाए रहें हैं। जिनमें से 90 फीसदी पॉजिटिव आने वाले लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं।
जिले में पिछले एक सप्ताह तक रोजाना लिए जाने वाले सैंपल की तुलना में पॉजिटिव मामलों की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। एक सप्ताह पूर्व कोरोना मामलों की रफ्तार 2 फीसदी से भी नीचे थी, जिसका ग्राफ 10 गुना बढ़ गया है। अगर यही रफ्तार रही तो आने वाले दिनों में कोरोना पॉजिटिव मामलों के आंकड़ों का ग्राफ काफी ऊपर जाने के आसार साफ दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि कोरोना के प्रभाव से काफी हद तक बचने के लिए वैक्सीनेशन अति आवश्यक है, लेकिन वैक्सीन लगवाने के बावजूद पॉजिटिव आने वाले मामलों की प्रतिशतता हैरानी में डालने के साथ लोगों को सोचने पर भी मजबूर कर रही है।
जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में अभी तक 13 लाख 88 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा 14 लाख पार कर जाएगा। वैक्सीन लगा चुके लोगों में 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग और इससे ऊपर के लोग और 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर भी शामिल है।
जिले में अभी तक 337 लोग विदेश से लौट चुके हैं। जिनमें से होम क्वारंटाइन के आठवें दिन लिए गए सैंपल में पांच लोग आरटीपीसीआर रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।