वेंटिलेटर सुविधा न मिलने से नवजात बच्चे की मां ने तोड़ा दम
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 15-04-2020
एक तरफ तो सरकार लोगों को राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात करती है दूसरी और आलम यह है कि सिविल अस्पताल में वेंटिलेटर सुविधा नहीं मिलने से नवजात बच्चे की 32 वर्षीय मां ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल सुंदरनगर में प्रसव के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। महिला को समय पर वेंटिलेटर मिलता उसकी जान बच सकती थी।
नेरचौक मेडिकल कॉलेज को कोविड 19 अस्पताल घोषित करने से बिगड़ी व्यवस्था के कारण ऐसा हुआ है।