विधानसभा उपाध्यक्ष ने बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन  के सौजन्य से  सिविल अस्पताल तीसा में आयोजित चार दिवसीय बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

विधानसभा उपाध्यक्ष ने बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा   01-06-2022

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन  के सौजन्य से  सिविल अस्पताल तीसा में आयोजित चार दिवसीय बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आकाश अस्पताल नई दिल्ली के सहयोग से दूरदराज क्षेत्रों में इस तरह के बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में आधुनिक तकनीकों के माध्यम से ऑपरेशन किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 4 जून तक बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग ,स्त्री व पुरुष नसबंदी और बिना टांके के मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन होंगे। 

शिविर से चुराह के लोगों को नागरिक चिकित्सालय  तीसा में  शिविर के माध्यम से चिकित्सा परामर्श और निशुल्क ऑपरेशन करवाने का भी लाभ मिलेगा। इस शिविर के आयोजन के लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज को चिकित्सा अधीक्षक आकाश अस्पताल नई दिल्ली डॉ नागेश याग्निक ने शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।

शिविर के दौरान शिविर के विशेषज्ञ द्वारा रोगियों के अल्ट्रासाउंड सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर, खंड चिकित्सा अधिकारी तीसा डॉ. ऋषि पुरी, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य त्रिलोक, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।