यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-03-2022
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को प्रश्नकाल में कहा है कि भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड का हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं है। उन्होंने कहा कि बार-बार बोर्ड के प्रतिनिधियों से बात की जा रही है। अब बोर्ड के चेयरमैन को बुलाया जाएगा। जब भी इनके साथ बातचीत होगी, प्रभावित विधानसभा क्षेत्र से सभी को बुलाया जाएगा। सुंदर नगर के भाजपा विधायक राकेश जम्वाल के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बीबीएमबी के साथ अनेक बार प्रयास किए हैं, वे गंभीरता से विषय को नहीं ले रहे हैं।
नए चेयरमैन को भी कहा गया है कि वे तमाम मसलों पर विचार करें। सारे मसलों पर बीबीएमबी के सकारात्मक और सहयोग का दृष्टिकोण न होने से दिक्कत आ रही है। हम इसके चेयरमैन को बुलाएंगे। लोगों को आ रही समस्याएं के बारे में समाधान करेंगे। सुंदरनगर के भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने सवाल किया कि क्या यह सत्य है कि बीबीएमबी की ओर से सुकेती खड्ड पर धारनडा तलवाली के पास जीप योग्य पुल बनाना प्रस्तावित है। क्या इसके लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है। यदि हां तो यह निर्माण कार्य कब तक शुरू किया जाएगा।
इस बीच बीबीएमबी से सहयोग न मिलने का मसला उठा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल की कार्यवाही शांतिपूर्वक शुरू हुई। सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने सवाल शुरू किए। मुख्यमंत्री और मंत्री इन सवालों के जवाब देते रहे।