वार्ड 10 की गलियों में बह रहा बदबूदार पानी, लोग परेशान 

वार्ड 10 की गलियों में बह रहा बदबूदार पानी, लोग परेशान 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   27-05-2021

वार्ड नम्बर दस की यह खबर लगातार सुर्खियों में रह चुकी है। पिछले 5 वर्षों से एक दर्जन परिवार वहाँ पर बदबूदार गाद से परेशान हो रहे हैं और कोविड के इस दौर में उस पानी में मच्छर पनप रहे हैं।

बता दे कि इस गली में एक फुट के करीब गंदा पानी बदबूदार गाद है। जिससे मक्खियां और जहरीले मच्छर पनप रहे हैं जो गलियों के लोगों सहित बच्चो के लिए भी घातक सिद्ध हो रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर यहां के रहने वाले  वार्ड 10 के सदस्य ऋत्विक ठाकुर का कहना है कि यहां ओर रहने वाले परिवार भी जिम्मेदार हैं। जिन्होंने अपने घर बाथरूम और रसोई का पानी सीधे तौर पर सड़क में डाला हुआ है। 

यंगवार्ता से बातचीत के दौरान पार्षद मधुकर डोगरी ने कहा कि यहां से ड्रेन पाइप शिव मंदिर के पास जोड़ी जाएगी जिसके लिए जल्द टेंडर में लगाए जा रहे हैं। इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए तकरीबन 2 माह और लग सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस समस्या के निदान के लिए हमने दो शाॅकपिट इस गली में बनवाए थे। ताकि बरसाती पानी यहां खड़ा ना हो और जमीन में चला जाए लेकिन समस्या यह है कि यहां के लोग जिन्होंने अपना रसोई और बाथरूम का पानी सीधे सड़क पर छोड़ा हुआ है। 

जिसके कारण यहां समस्या आ रही है ,डोगरी ने कहा कि दो माह के भीतर टेंडर लग जाएगा क्योंकि अभी बरसात भी होती रहती है जिस वजह से काम बेहतर नही हो पाएगा।