शिक्षकों और गैर शिक्षकों के निदेशालय प्रवेश पर शिक्षा विभाग ने लगाई रोक

शिक्षकों और गैर शिक्षकों के निदेशालय प्रवेश पर शिक्षा विभाग ने लगाई रोक

यंगवार्ता न्यूज - शिमला   08-10-2020

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय में फील्ड के शिक्षकों, प्रिंसिपलों और गैर शिक्षकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बुधवार को इस बाबत सभी कॉलेज और स्कूल प्रिंसिपलों सहित जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि बिना पूर्व मंजूरी कोई भी अपना स्टेशन ना छोड़े।

निर्देशों की अनदेखी करने वालों को कंडक्ट नियमों के तहत कार्रवाई के प्रति भी चेताया है। अपने निजी कार्यों के लिए रोजाना शिक्षा निदेशालय में कई शिक्षक, गैर शिक्षक और प्रिंसिपल पहुंच रहे हैं। अधिकांश अपने तबादलों को लेकर ही शिक्षा निदेशालय के चक्कर काट रहे हैं।

निदेशक के समक्ष इस तरह के मामले पहुंचने के बाद बुधवार को उन्होंने सख्ती बरतते हुए बाहरी अधिकारियों और कर्मचारियों के निदेशालय में आगामी आदेशों तक प्रवेश पर रोक लगा दी है। निर्देशों में स्पष्ट किया है कि अगर किसी को सरकारी कार्य से निदेशालय में आना है तो इसकी सूचना पहले दी जाए। निदेशालय से मंजूरी मिलने के बाद ही संबंधित व्यक्ति अपना स्टेशन छोड़कर आएं।