शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार क्षेत्र में पांवटा के डेंटल संस्थान का सराहनीय योगदान  : ऊर्जा मंत्री

शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार क्षेत्र में पांवटा के डेंटल संस्थान का सराहनीय योगदान  : ऊर्जा मंत्री

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   21-07-2021

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज डेंटल कॉलेज परिसर में “हिमाचल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस” के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर वी. के गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण किया कर पुष्प अर्पित किए ।

बता दे कि डॉक्टर वीके गुप्ता का पिछले दिनों कोरोना के चलते निधन हो गया था। उनकी स्मृति और यादगार के तौर पर डेंटल कॉलेज प्रशासन की और से मूर्ति का निर्माण करवाया गया। 

वहीं मौके पर मौजूद ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि हमने कोरोना में कई महान हस्तियां को खो दिया,जिनमें डॉक्टर वी के गुप्ता और उनके बेटे गौरव गुप्ता शामिल थे।

उन्होंने पांवटा में संस्थान खोलकर शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार क्षेत्र में पांवटा के लिए बहुत योगदान दिया है। संस्थान की निदेशक डॉ प्रीति गुप्ता की और से कोविड रिलीफ फंड के लिए एक लाख रुपये का चेक ऊर्जा मंत्री को भेंट किया गया।

इस मौके पर चैयरमेन यथार्थ गुप्ता, निदेशक प्रीति गुप्ता, हिमाचल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल, पांवटा प्रेस क्लब अध्य्क्ष आर पी तिवारी, कुंजा पंचायत की प्रधान शिक्षा देवी, उपकार सिंह, रोहताश नागिया, राहुल चौधरी सहित सैकड़ों छात्र और छात्रायें उपस्थित थे।