शिमला की ढली सब्जी मंडी में पहाड़ी मटर की आमद शुरू, 45 से 50 रुपये किलो मिला रहा मूल्य 

शिमला की ढली सब्जी मंडी में पहाड़ी मटर की आमद शुरू, 45 से 50 रुपये किलो मिला रहा मूल्य 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   31-03-2021

हिमाचल प्रदेश की शिमला स्थित ढली सब्जी मंडी में पहाड़ी मटर की आमद शुरू हो गई है। सीजन की शुरुआत में ही किसानों को मटर के 45 से 50 रुपये प्रति किलो दाम मिल रहे हैं। 

करसोग और ठियोग के निचले इलाकों से ढली मंडी में रोजाना करीब एक हजार क्विंटल मटर पहुंच रहा है। शिमला से मटर की खेप मुंबई और राजधानी दिल्ली भेजी जा रही है।

बीते साल के मुकाबले इस साल सब्जी उत्पादकों को मटर के बढ़िया रेट मिल रहे हैं। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सीजन की शुरुआत में मटर 20 से 25 रुपये प्रति किलो बिका था। इस साल रेट दोगुने हैं।

होली की छुट्टी के बाद मंगलवार को ढली सब्जी मंडी में करसोग के अलावा ठियोग की सैंज, बलग, नहौल, टियाली, सतोग और मुंडू सहित सिरमौर के निचले इलाकों से मटर की खेप पहुंची। शिमला जिले की मंडियों में हर साल मटर का करीब 100 करोड़ रुपये का कारोबार होता है। 

सीजन के रफ्तार पकड़ने के बाद शिमला से मटर दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के अलावा सूरत सहित अन्य बड़े शहरों के लिए सप्लाई किया जाता है। इस बार 180 से 200 मीट्रिक टन मटर के उत्पादन का अनुमान है। 

ढली सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान हरीश ठाकुर ने बताया कि ढली मंडी में रोजाना करीब एक हजार क्विंटल मटर की आमद शुरू हो गई है। बीते साल के मुकाबले इस बार किसानों को मटर के दोगुने रेट मिल रहे हैं। 

कृषि उपज विपणन समिति शिमला एवं किन्नौर (एपीएमसी) की ओर से कारोबारियों को ठियोग और पराला सब्जी मंडी में पहली अप्रैल से सब्जी का कारोबार शुरू करने के निर्देश दिए हैं। 

एपीएमसी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने बताया कि ठियोग जिले का सबसे बड़ा सब्जी उत्पादक क्षेत्र है। लोगों को घरों के नजदीक ही अपनी उपज बेचने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही  है।

देश की बड़ी मंडियों में मैदानी इलाकों की सब्जियों की आवक घटने के बाद पहाड़ी सब्जियों के दामों में तेजी आ रही है।

सब्जी कारोबारियों का कहना है कि अगले एक हफ्ते के बाद मैदानी इलाकों की सब्जियां मार्केट में बहुत कम हो जाएंगी, ऐसे में पहाड़ी मटर के रेट 60 से 65 रुपये प्रति किलो पहुंचनी की उम्मीद है।