शिरगुल महाराज मंदिर से दान पात्र व देवता के सिंहासन समेत नकदी लेकर चोर फरार 

शिरगुल महाराज मंदिर से दान पात्र व देवता के सिंहासन समेत नकदी लेकर चोर फरार 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह   07-09-2020

लाकडाउन के बाद से बेशक हिमाचल सरकार लगातार पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने के दावे कर रही है मगर सरकारी दावों के बावजूद चोरों के हौंसले बुलंद हैं। 

एक ताजे समाचार मुताबिक उपमंडल संगड़ाह की नौहराधार तहसील के शिरगुल महाराज मंदिर शाइला बोड़ के ताले तोड़ चोर देवता के सिंहासन व नकदी उड़ाकर रातों-रात गायब हो गए। 

ग्रामीणों के अनुसार रविवार रात अज्ञात चोर शिरगुल महाराज का सिंहासन ले गए तथा दान पात्र तोड़कर उनमें पड़ी सारी नगदी पर हाथ साफ किया। तिजोरी को तोड़कर मंदिर से लगभग 100 मीटर दूर फेंक दिया तथा इसमें हजारों रुपए होने का अनुमान है। 

घटना का पता सोमवार सुबह उस समय लगा जब मंदिर के पुजारी यहां पहुंचे। जानकारी के मुताबिक पहली बार चूड़धार पर्वत श्रृंखला के साथ लगते इस मंदिर में चोरी हुई। चोर मंदिर में स्थापित शिरगुल महाराज की मूर्ति को नही ले गए, जिससे कईं कयास लगाए जा रहे हैं। 

चोरी का पता लगने पर सोमवार सुबह ग्रामीण मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए तथा पुलिस को इस बारे सूचना दी। शिरगुल महाराज में क्षेत्र के हजारों लोगों की आस्था होने के चलते क्षेत्रवासी काफी दुखी तथा मामला संवेदनशील समझा जा है। 

पुष्टि करते हुए नौहराधार चौकी के एएसआई चेतन चौहान के अनुसार घटनास्थल का दौरा कर मामले की छानबीन शुरू की जा चुकी है।

डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने कहा कि उन्हें जांच कर रही टीम से इस बारे अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस बारे में जानकारी तलब की है।