चंबा के घरमाणी गांव के किसान के जज्बे को प्रशासन ने किया सलाम 

चंबा के घरमाणी गांव के किसान के जज्बे को प्रशासन ने किया सलाम 

मुख्यमंत्री कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए 12 हजार का किया अंशदान 

यंगवार्ता न्यूज़ -चंबा   29-05-2020

कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने को लेकर समाज का हर वर्ग सरकार को मदद देने में आगे आ रहा है। अपना पसीना बहाकर अपनी मेहनत और लगन के बूते अपने खेतों में जीवनदायिनी फसलें पैदा करने वाले किसान भी अब कोरोना वायरस की लड़ाई में अपनी अमूल्य भागीदारी निभाने को आगे आ रहे हैं। 

इस फेहरिस्त में चंबा जिला के चंबा उपमंडल के तहत घरमाणी गांव के किसान ज्ञानचंद का नाम भी शुमार हुआ है। ज्ञानचंद कोई बहुत बड़े किसान तो नहीं हैं लेकिन इनके जज्बे के आगे कई धनाढ्य लोग फीके साबित हो सकते हैं।

घरमाणी गांव के बेहमी राम के पुत्र किसान ज्ञानचंद ने आज अपनी मेहनत की कमाई में से 12 हजार रुपये का अंशदान मुख्यमंत्री कोविड- 19 रिलीफ फंड के लिए  उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया के माध्यम से किया। 

उपायुक्त ने भी ज्ञानचंद के जज्बे को सलाम करते हुए ना केवल उसे प्रशंसा पत्र से नवाजा बल्कि स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित भी किया।

उपायुक्त ने कहा कि किसान ज्ञानचंद ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जो मिसाल पेश की है वह मानवता की निस्वार्थ सेवा का अनुकरणीय उदाहरण है। 

उन्होंने कहा कि ना केवल जिला प्रशासन बल्कि वे स्वयं व्यक्तिगत तौर पर ज्ञानचंद की भावना की दिल से कद्र करते हैं।