कोरोना संक्रमितों का अब आयुर्वेद पद्धति से होगा ईलाज, नाहन शहर में प्रशासन ने आयुर्वेद विभाग को सौंपे 2 वार्ड

कोरोना संक्रमितों का अब आयुर्वेद पद्धति से होगा ईलाज, नाहन शहर में प्रशासन ने आयुर्वेद विभाग को सौंपे 2 वार्ड

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   13-05-2021

कोरोना मरीजों का अब आयुर्वेद पद्धति से भी इलाज किया जाएगा। नाहन में जिला प्रशासन द्वारा शहर के कोरोना संक्रमित 2 वार्ड आयुर्वेद विभाग को सौपे गए है।

दरअसल कोरोना के पहले फेस में भी देखने को मिला  था कि सिरमौर जिला में आयुर्वेद की दवाइयां कोरोना संक्रमितो के इलाज में मददगार साबित हुई थी।

कोविड 19 आयुष अस्पताल नाहन में  कोरोना संक्रमित लोगो के इलाज के लिए आयुर्वेद विभाग के पास दवाइयों की खेप पहुँच गई है जिससे अब चयनित वार्ड के कोरोना संक्रमित लोगो का उपचार शुरू किया जा रहा है। 

कोविड 19 आयुष अस्पताल नाहन के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रमोद पारीक ने बताया कि संक्रमित लोगो के इलाज के लिए विभाग के पास 17 किस्म की दवाइयां पहुंची है जिसके जरिए कोरोना संक्रमितो का इलाज किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि कोरोना की जब पहली लहर आई  थी तो उस दौरान भी आयुर्वेद की दवाएं कारगर साबित हुई थी और बड़ी संख्या में लोग कोरोना से रिकवर हुए थे।

डॉ पारीक ने कहा कि आयुर्वेद विभाग ने अपनी टीमें तैयार कर ली है जो वार्ड में जाकर  कोरोना संक्रमितों तक दवाईयां पहुंचाएंगी कोरोना मरीज भी उनकी निगरानी में रहेंगे ।