साइबर अपराधियों ने अब नकली केवाईसी सत्यापन के बहाने हिमाचल के लोगों को निशाना बनाना किया शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-06-2021
कोविड काल में बढ़ते साइबर अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों ने अब नकली केवाईसी सत्यापन के बहाने हिमाचल प्रदेश के लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
स्टेट साइबर क्राइम थाने पर नकली सत्यापन के बहाने ठगी के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडिशनल एसपी साइबर क्राइम नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि पिछले कुछ समय में केवाईसी सत्यापन की आड़ में स्कैमर्स उपभोक्ताओं का पर्सनल डेटा चुराने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके बाद उपभोक्ता को अज्ञात नंबरों से एसएमएस संदेश प्राप्त हुए हैं जिसमें कहा जाता है कि अगर उन्होंने अगले 48 घंटों के भीतर अपनी केवाईसी जानकारी सत्यापित नहीं की तो उनके मोबाइल या बैंक खाते आदि की सेवा बंद हो जाएगी।
सेवा बंद होने के डर से लोग उन एसएमएस में दिए गए लिंक पर क्लिक कर देते है और साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस जाते हैं। राठौर ने कहा कि अगर ऐसे संदेशों के प्राप्त होने पर होते हैं तो उन पर ध्यान न दें क्योंकि वे नकली हैं।
ऐसा इसलिए हहै क्योंकि कंपनियां केवाईसी सत्यापन के लिए ग्राहकों तक सिर्फ आधिकारिक चैनलों के माध्यम से पहुंचती है न कि अज्ञात मोबाइल फोन नंबरों के माध्यम से। ऐसे नंबरों पर दिए लिंक पर क्लिक करने से पहले एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए क्योंकि ऐसे एसएमएस में कई तरह की त्रुटियां होती है।
उन्होंने कहा कि किसी भी साइबर ठगी के मामले में तुरंत राज्य साइबर थाना के ईमेल cybercrcell-hp@nic.in या 0177 2621331 नंबर अथवा वाट्सएप नंबर 9805953670 पर संपर्क करे सकते हैं।