सीएम की जगत नेगी पर टिप्पणी पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया वाकआउट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र मैं सोमवार को प्रश्नकाल खत्म होने के बाद किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने विधानसभा अध्यक्ष से मुख्यमंत्री और संसदीय मंत्री द्वारा बीते दिन उन पर की गई टिप्पणी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-03-2022
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र मैं सोमवार को प्रश्नकाल खत्म होने के बाद किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने विधानसभा अध्यक्ष से मुख्यमंत्री और संसदीय मंत्री द्वारा बीते दिन उन पर की गई टिप्पणी पर विशेष व्यवस्था मांगी।
जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने अनुमति दी और उन्होंने कहा कि बीते दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा उन पर टिप्पणी की गई थी जबकि इस तरह का भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया वो असंसदीय है।
इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि जगत सिंह नेगी ने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की और जो व्यक्ति सदन में अपना पक्ष नहीं रख सकता उसपर टिप्पणी नही होनी चाहिए। वही इस पर सदन में हांगमा शुरू हो गया ।
विपक्ष मुख्यमंत्री द्वारा प्रयोग की शब्दावली को हटाने की मांग करने लगे लेकिन इस पर संतुष्ट जवाब न मिलने पर विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर बाहर आ कर नारेबाजी करने लगे।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शनिवार को सदस्य जगत सिंह नेगी ने बजट पर जब सदन में अपना वक्तव्य रखा। उस समय मुख्यमंत्री सदन में मौजूद नहीं थे मुख्यमंत्री जब सदन में आये और ऐसी शब्दावली प्रयोग की जिसमें गुस्सा भी था आक्रोश था ओर वे आवेश में थे। उन्होंने आकर कहा ये बकवास कर रहे हैं इन्हें तहजीब नहीं है इन्हें तमीज नहीं है इस तरह के शब्द इस्तेमाल किए गए हैं।
जगत सिंह नेगी जनजतियाँ क्षेत्र से आते हैं इनको ऐसी शब्दावली इस्तेमाल करके जनजाति क्षेत्र की बेइज्जती की है । मुख्यमंत्री अपने शब्दों को करवाई से हटवा लेकिन मुख्यमंत्री माननीय सदस्य कहने के बजाय ये आदमी कह कर बोलते रहे ये सदन की परंपराएं नही हैं सदन की गरिमा है मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक माननीय सदस्यों से संबोधित किया जाता है । विपक्ष इसकी निंदा करती और इसका विरोध किया सदन से वॉकआउट किया है।