सीएम बोले, भगवान करे न आए कोरोना की तीसरी लहर

सीएम बोले, भगवान करे न आए कोरोना की तीसरी लहर

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   31-07-2021

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला पहुंचे। शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जाएंगे और करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। 

पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चर्चा है, भगवान करे न आए, लेकिन आ भी जाती है तो दूसरी लहर के दौरान जो हमने तैयारियां की गई थी, जो ढांचा तैयार किया था, वो हमारे पास उपलब्ध है। 

सीएम ने कहा कि लाहौल में फंसे पर्यटकों के लिए चौपर की व्यवस्था की गई है, जो शिमला पहुंच चुका था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से चौपर लाहौल के लिए उड़ान नहीं भर सका। मैं खुद नुकसान का जायजा लेने लाहौल जाना चाह रहा था, लेकिन खराब मौसम की वजह से मैं भी नहीं जा पाया।  

मौसम साफ होते ही एक-दो दिन के भीतर मैं स्वयं लाहौल का दौरा करूंगा। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बरसात में भारी बारिश से इस बार काफी नुकसान जान-माल का हुआ है।  शाहपुर के बोह में घटना हुई थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई थी। 

किन्नौर में पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण 9 लोगों की मौत हुई । लाहौल में भी एक घटना हुई है। बरसात के मौसम में यह माना जाता है कि लाहौल में बारिश नहीं होती है और इस मौसम में पर्यटक लाहौल घूमने के लिए जाते हैं। अटल टनल बनने के बाद पर्यटकों के लाहौल जाने का सिलसिला बढ़ा है। 

लाहौल में बारिश अचानक होने से बाढ़ की स्थिति पैदा होने से काफी नुकसान हुआ है, 221 के लगभग पर्यटक वहां फंसे हैं, रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है।

जिन 10 लोगों के बहने की आशंका थी,उनमें से 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जो लोग वहां पर फंसे हुए हैं, वो सुरक्षित स्थान पर रहें,इसके लिए उनके रहने व खाने की व्यवस्था की गई है। 

पर्यटकों के लिए चौपर की व्यवस्था की गई है, जो शिमला पहुंच चुका था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से चौपर लाहौल के लिए उड़ान नहीं भर सका।

मैं खुद नुकसान का जायजा लेने लाहौल जाना चाह रहा था, लेकिन खराब मौसम की वजह से मैं भी नहीं जा पाया।  मौसम साफ होते ही एक-दो दिन के भीतर मैं स्वयं लाहौल का दौरा करूंगा।