सुक्खू सरकार में 39 वकीलों को मिला रोजगार , 10 एडिशनल और 14 डिप्टी एडवोकेट जनरल लगाए

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने अदालतों में सरकार के केसों की पैरवी के लिए 24 नए एडिशनल और डिप्टी एडवोकेट जनरल तैनात किए हैं। इनमें 10 एडिशनल एडवोकेट जनरल और 14 डिप्टी एडवोकेट जनरल शामिल हैं। होम डिपार्टमेंट ने शनिवार देर रात आदेश जारी किए

सुक्खू सरकार में 39 वकीलों को मिला रोजगार , 10 एडिशनल और 14 डिप्टी एडवोकेट जनरल लगाए
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   12-03-2023

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने अदालतों में सरकार के केसों की पैरवी के लिए 24 नए एडिशनल और डिप्टी एडवोकेट जनरल तैनात किए हैं। इनमें 10 एडिशनल एडवोकेट जनरल और 14 डिप्टी एडवोकेट जनरल शामिल हैं। होम डिपार्टमेंट ने शनिवार देर रात आदेश जारी किए। एडवोकेट रमाकांत शर्मा , जितेंद्र शर्मा , महेंद्र झरइक, तेजस्वनी शर्मा , राजेश मंडोत्रा ,  ब्रमहानंद शर्मा , नवलेश वर्मा , रुपेंद्र सिंह , राज कुमार नेगी और शर्मिला पटियाल को एडिशनल एडवोकेट जनरल लगाया गया। 
 
 
रंजना पटियाल, प्रशांत सेन, लीना गुलेरिया, सुनेना, प्रियंका चौहान, सुमित शर्मा, गोतम सूद, राहुल ठाकुर, रवि चौहान, सिद्धार्थ जाल्टा, अर्ष रत्न, अवनी कोछड़ मेहता, रोहित शर्मा और आयुषी नेगी को डिप्टी एडवोकेट जरनल बनाया गया है। इन सभी को सरकार मासिक बतौर रिटेनरशिप फीस मिलेगी। यह सभी एडिशनल और डिप्टी एडवोकेट जनरल सरकार के खिलाफ कोई भी केस नहीं लड़ेंगे। 
 
 
सरकार ने इन सभी की नियुक्ति अस्थायी तौर पर की है। सरकार इनकी सेवाओं को किसी भी समय बर्खास्त कर सकती है। प्रदेश में नई सरकार बनते ही मुख्यमंत्री सुक्खू ने अनूप रत्न को हिमाचल का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया था। दो महीने पहले सरकार ने महाधिवक्ता कार्यालयों को मजबूत करने के लिए 13 वरिष्ठ व अतिरिक्त महाधिवक्ताओं को तैनाती दी थी। नई नियुक्ति के बाद एडवोकेट जनरल को मिलाकर इनकी संख्या 39 हो गई है।