हिमाचल में कोरोना से 31वीं मौत, पांवटा की 42 वर्षीय महिला ने उपचार के दौरान ईएसआई अस्पताल में तोड़ा दम

हिमाचल में कोरोना से 31वीं मौत, पांवटा की 42 वर्षीय महिला ने उपचार के दौरान ईएसआई अस्पताल में तोड़ा दम

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   27-08-2020

हिमाचल में कोरोना से मरने वालों की संख्या आए दिन बढ़ रही है। आलम यह है कि प्रदेश में पिछले कई दिनों दे मोरोना में मौत का सिलसिला जारी है।

आज सुबह प्रदेश में कोरोना से एक और मौत हो गई है, जिससे प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 31वीं हो गया है। 

ताजा मामला सिरमौर जिला के पांवटा साहिब का है जहां की 42 वर्षीय महिला ने मोहाली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया , पांवटा साहिब में  कोरोना से यह पहली मौत है। 

जानकारी के मुताबिक पांवटा सहीद के वार्ड नंबर-11 से एक 42 वर्षीय महिला उपचार के लिए 16 अगस्त को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल लाई गई थी, जहां से चार घंटे के बाद ही उसे रैफर कर दिया गया था। 

इसके बाद परिजन उसे ईएसआई के मोहाली स्थित अस्पताल में ले गए थे। वहां पर महिला का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई।

भले ही अभी मौत के सही कारणों की पुख्ता जानकारी नही मिली है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने महिला को कोरोना होने की पुष्टि की है।