सुखद : राजगढ़ अस्पताल में अब तक कोरोना के लिए गए 80 सैंपल सभी नेगेटिव : डॉ. हितेन्द्र
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 16-06-2020
कोविडि-19 के संकट से निपटने के लिए राजगढ़ अस्पताल में सरकार द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। लोगों के लिए सबसे सुखद बात यह है कि गत तीन माह के दौरान राजगढ़ अस्पताल में लिए गए सभी 80 सैंपल नेगिटिव आए हैं।
सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. हितेन्द्र गौतम ने मंगलवार को विशेष बातचीत के दौरान बताया कि बाहरी राज्यों से आए तीन व्यक्तियों को संस्थागत क्वांरनटीन में रखा गया है जिसमें एक व्यक्ति जोधपुर और दो दिल्ली से आए थे। जिनकी प्रतिदिन चिकित्सा जांच की जा रही है।
उन्होने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीजों के अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें छह बिस्तर लगाए गए है। इसके अतिरिक्त विधायक निधि से प्राप्त दो लाख की राशि से पीपीई किटस, अच्छी क्वालिटी के मास्क और सेनिटाईजर खरीदे गए है।
इसके अतिरिक्त सीएमओ ऑफिस से भी काफी सामान प्राप्त हुआ है। डॉ. हितेन्द्र ने बताया कि राजगढ़ क्षेत्र मे कोविड-19 पर कड़ी नजर रखने के लिए दो सर्वलैंस टीमें गठित की गई है जिनके प्रभारी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रविदत भारद्वाज और राजेश शर्मा बनाए गए है।
उन्होने बताया कि अस्पताल में आने वाले रोगियों के लिए प्रवेश द्वार पर वन वे एंट्री रखी गई है ताकि अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था बनी रहे। इसके अतिरिक्त अस्पताल को नो पार्किंग जोन भी बनाया गया है जिसमें केवल स्टाफ की गाड़ियों को खड़े करने तथा रोगियों को लाने व ले जाने की अनुमति दी गई है।