सुखराम चौधरी ने पांवटा में 6070 लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन किए वितरित
पांवटा विधानसभा क्षेत्र में 6070 पात्र लोगों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं
किशनपुर-टोका तथा कुण्डियों-फतेहपुर मार्ग पर 70 करोड़ रूपये की लागत से होगा दो पुलों का निर्माण
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-07-2022
पांवटा विधानसभा क्षेत्र में 6070 पात्र लोगों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं इसके अतिरिक्त जिन लाभार्थियों को सरकार द्वारा गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं उन्हें इस वित्त वर्ष के दौरान दो अतिरिक्त रिफिल निशुल्क दिए जाएंगे।
उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमकेयर, सहारा योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, शगुन जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक सिद्ध हो रही हैं।
किशनपुर-टोका तथा कुण्डियों-फतेहपुर मार्ग पर 70 करोड़ रूपये की लागत से नाबार्ड के माध्यम से दो पुलों का निर्माण शीघ्र किया जाएगा इसके अतिरिक्त भाटावाली पंचायत में किसानों के खेतों मे सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये 7 सिंचाई ट्यूबवेल स्थापित किये जाएगे।
उन्होंने कहा कि केदारपुर तथा इसके आस-पास के क्षेत्र के लोगों को शीघ्र ही बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केदारपुर के शिव मन्दिर प्रांगण तथा विद्यापीठ पाठशाला से सत्संग भवन तक सड़क पर टाईले लगाई जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, जिला परिषद सदस्य श्रवण कुमार, उपमंडल दण्डाधिकारी पांवटा विवेक महाजन, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, पार्षद नगर परिषद दीपक, अधीशाषी अभियन्ता विद्युत अजय चौधरी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण के.एल चौधरी, बीडीओ रवि प्रकाश जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।