शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले लेने की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई 

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले लेने की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    22-08-2020

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले लेने की तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। शुक्रवार को शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने इसके निर्देश जारी किए। सरकार ने 20 अगस्त तक दाखिलों की अंतिम तारीख तय की थी। 

कोरोना संकट के चलते कई विद्यार्थी निर्धारित तारीख तक दाखिले लेने से चूक गए थे। इन विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए दाखिले की तिथि को बढ़ाया गया है। इससे पहले सरकार ने 31 जुलाई तक दाखिले करने के आदेश दिए थे। 

इस तारीख को 20 अगस्त तक बढ़ाया गया था। अब दोबारा से दाखिलों की तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

31 अगस्त तक फर्स्ट ईयर में विद्यार्थी दाखिले ले सकेंगे। इसके अलावा सेकेंड और थर्ड ईयर में भी रोल ऑन आधार पर दाखिले हो सकेंगे।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने सदैव शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने में देशभर में बेहतरीन कार्य करेगा। 

उन्होंने अधिकारियों को एक टास्क फोर्स के गठन के निर्देश दिए। ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत व्यवसायिक प्रशिक्षण के संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से पहले ही विद्यार्थियों को रोजगार उन्मुख शिक्षा प्रदान की जा रही है। नई शिक्षा नीति लागू होने के साथ ही देश से मैकॉले शिक्षा पद्धति की विदाई सुनिश्चित हो जाएगी।