सनातन धर्म सभा के सौजन्य से वामन भगवान द्वादशी महोत्सव बड़े धूमधाम से होगा आयोजित : राजेंद्र

पावंटा साहिब में सनातन धर्म सभा के सौजन्य से वामन भगवान द्वादशी महोत्सव बड़े धूमधाम व हर्षउल्लास के साथ मनाया जाएगा

सनातन धर्म सभा के सौजन्य से वामन भगवान द्वादशी महोत्सव बड़े धूमधाम से होगा आयोजित :  राजेंद्र

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     06-09-2022

उपमंडल पावंटा साहिब में सनातन धर्म सभा के सौजन्य से वामन भगवान द्वादशी महोत्सव बड़े धूमधाम व हर्षउल्लास के साथ मनाया जाएगा।  जानकरी देते हुए समिति के सदस्य निरभ गुप्ता ने कहा की 6 सितंबर की संन्ध्या को सिर्फ भजन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 

जबकि 7 सितंबर बुधवार को वामन भगवान की शोभायात्रा में हज़ारों श्रदालु जुटेंगे। उन्होंने पावंटा की जनता से भी अपील की है की इस भव्य शोभायात्रा में शामिल हो और प्रसाद ग्रहण करें।

क्या रहेगा समय और कहाँ कहाँ से गुजरेगी शोभा यात्रा..... 

प्रधान राजेंद्र अग्रवाल ने बताया की समय 1 बजकर 30 बजे दोपहर को शिव मंदिर बद्रीपुर चौक से यात्रा का शुभारम्भ होगा, वहीं अग्रसेन चौक से होते हुए परशुराम चौक, व विश्वकर्मा चौक से गीता भवन मंदिर होते हुए यात्रा का अंतिम पढ़ाव राधा कृष्ण (हनुमान मंदिर )यमुना तट पहुंचेगी ।

जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों का कहना है की पदमा एकादशी के पावन अवसर पर मुख्य बाजार में खाटू श्याम संकीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है।

 क्या क्या रहेगा मुख्य और विशेष आकर्षण....

मां यमुना की महाआरती, नौका विहार, भव्य आतिशबाजी के साथ साथ भगवान की झाँकिया देर शाम तक विशाल भंडारे का आयोजन सात सितंबर को आयोजित किया जाएगा।

आखिर क्यों मनाई जाता है महोत्सव...

वामन जयंती भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाई जाती है,ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने वामन के रूप में पांचवां अवतार लिया था।
वामन विष्णु के पांचवें तथा त्रेता युग के पहले अवतार थे,इसके साथ ही वे विष्णु के पहले ऐसे अवतार थे जो मानव रूप में प्रकट हुए।इनको दक्षिण भारत में उपेन्द्र के नाम से भी जाना जाता है,द्वादशी तिथि को मनाए जाने के कारण इसे वामन द्वादशी भी कहते हैं।

राजिंदर अग्रवाल प्रधान सहित अजय संसारवाल, मयंक महावर, निरभ गुप्ता, अनिरुद्ध बांगवाल, दिनेश गुप्ता, गर्वित गुप्ता, अनिल गुप्ता आदि शोभायात्रा कों विशाल और आकर्षक बनाएंगे।