सफाई की ओर एक नयी पहल की शुरुआत, लोगों को घर-घर जाकर किया जाएगा जागरूक

सफाई की ओर एक नयी पहल की शुरुआत, लोगों को घर-घर जाकर किया जाएगा जागरूक

प्रीति चौहान - पांवटा साहिब   17-02-2021

नगर परिषद पांवटा साहिब ने सफाई की ओर एक नया कदम बढ़ाने का निर्णय लिया है। नगर परिषद के सभी वार्डों मे  सफाई अभियान के तहत एक पहल की शुरुआत की है, 'ग्रीन पांवटा क्लीन पांवटा। 

इस अभियान मे सभी वार्डों की भूमिका रहेगी साथ ही नगर परिषद पावटा के तहत  आने वाले सभी  वार्डो को  पूर्णतया स्वच्छ बनाया जाएगा। इसके लिए मुख्य रूप से एक टीम का गठन किया गया है। 

जोकि लोगों के घर घर जाकर स्वच्छता पर जागरूक भी  करेंगे साथ ही घरों मे कार्ड चिपकाए जाएंगे कि गिला कचरा ओर सूखा कचरा को किस प्रकार डालें।

इसी के साथ जहाँ हिमाचल हरियाणा और हिमाचल उत्तराखंड की सीमा पर गन्दगी रहती है उसका भी निपटान किया जाएगा। 

इसी विषय पर नगर पालिका परिषद एस एस नेगी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा इस पहल की शुरुआत की गई है।

जिसका उद्देश्य लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करना है, तथा हर जगह कूड़ेदान की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि कूड़े को इधर उधर न फेंका जाए साथ ही बीमारियों की रोकथाम मे भी मदद मिलेगी।