सॉफ्ट स्पीक पर पुलिस कर्मियों के लिए कार्यशाला आयोजित
कार्यशाला में जवानों को लोगों से बात करने को लेकर दिया जा रहा प्रशिक्षण
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 12-02-2021
सिरमौर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन नाहन में चलाई जा रही पुलिस पाठशाला के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें जवानों को सॉफ्ट स्पीक विषय पर जानकारी दी गई।
एसपी सिरमौर खुशहाल चन्द शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस जवानों के लिए माह के दूसरे व चौथे शुक्रवार को पुलिस पाठशाला आयोजित होती हैं।
आयोजित कार्यशाला में पुलिस चौकी व थानों में बैठने वाले कर्मियों के अलावा अधिकारियों समेत यातायात पुलिस कर्मियों को लोगों से कैसे बात करनी है इस बारे जागरूक किया गया । उन्होंने कहा कि आम लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए तभी पुलिस अच्छे तरीके से अपना कार्य कर सकती है।
पुलिस पाठशाला के तहत आयोजित हो रहे इस तरह के कार्यक्रमों का मुख्य मकसद की छवि को सुधारना तथा लोगों के साथ पुलिस कैसे सही तालमेल बना सके इस बात को सुनिश्चित करना है।