सावधान : बिना थर्मल स्क्रीनिंग के नहीं होगा जिला में प्रवेश 

सावधान : बिना थर्मल स्क्रीनिंग के नहीं होगा जिला में प्रवेश 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   12-04-2020

जिला मंडी प्रशासन द्वारा लॉकडाउन व कर्फ्यू का सख्ती से पालन व वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु कड़े इंतजाम व प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के सुरक्षा चक्र में कोई भी चूक न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता व सख्ती दिखा रहा है।  

इसी कड़ी के तहत प्रशासन द्वारा मंडी के प्रवेश द्वार से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन का जहां पर एक ओर ऑनलाइन कम्प्यूटर स्थापित कर रिकॉर्ड ऑनलाइन प्रशासन तक पहुंचाया जा रहा है।  

वहीं जि़ला में प्रवेश करने वाले अन्य राज्यों से आवश्यक सामान लेकर आने वाले वाहन चालकों व परिचालकों की थर्मल स्कैनिंग करने के उपरांत ही जिला में आगे प्रवेश दिया जा रहा है। 

इस बाबत जिला प्रशासन द्वारा प्रवेश द्वार पर 24 घंटे थर्मल स्क्रीनिंग हेतु एक चिकित्सक, फार्मासिस्ट व स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति की गई है। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने जिला के प्रवेश द्वार सलापड़ पुलिस नाके की व्यवस्थाओं को जांचा। 

उन्होंने बताया कि वाहन चालकों की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था दिन-रात होगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां पर एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट और एक हैल्थ वर्कर की  तैनाती की गई है। 

सीएचसी डैहर से डा. आयूषी, पीएचसी खुराहन से फार्मासिस्ट कमलेश शर्मा और सलापड़ से हैल्थ वर्कर पूनम राणा मौजूद थी। वाहन चालकों की थर्मल स्कैनिंग के लिए बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पेंट से घेरे भी बनाए गए हैं।  

वहीं मंडी के प्रवेश द्वार सलापड़ के साथ लगते बीबीएमबी सलापड़ के स्विचयार्ड में स्थापित 200 बेड के क्वारंटाइन होम में अब तक जि़ला मंडी में बिना वैध पास के प्रवेश करते हुए पकड़े जाने पर कुल 18 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है । सभी 18 पूर्ण रूप से स्वास्थ्य हैं, जिनकी पूरी निगरानी प्रशासन द्वारा की जा रही है।