यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-09-2021
पिछले चार-पांच दिनों से सेब के दामों में काफी सुधार आया है। अच्छी क्वालिटी का सेब 2200 से 2300 रुपए बिक रहा है , जबकि बी ग्रेड के सेब में भी लगभग 200 से ₹300 का उछाल आया है l
शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एपीएमसी शिमला किन्नौर के चेयरमैन नरेश शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के लगभग एक करोड़ 45 लाख सेब की पेटियां मार्केट में पहुंच चुकी हैं जिसमें से 90 लाख पेटियां एपीएमसी शिमला किन्नौर से बिक चुकी है।
वहीं उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से 10 सितंबर तक हर साल सेब का आगमन बढ़ता है जिसके चलते सेब के दाम कम हो जाते हैं l उन्होंने बताया कि पराला फल मंडी में जो सुविधाएं होनी चाहिए थी वह अभी तक नहीं है l
फिर भी वहां पर 170 करोड रुपए के प्रोजेक्ट भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए गए हैं l साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पराला फल मंडी सेब का बहुत बड़ा हब बनने वाला है |