शहर में बीपीएल के लिए 45 हजार हुई आय सीमा , नगर परिषद के जनरल हाउस ने लिया फैसला 

शहर में बीपीएल के लिए 45 हजार हुई आय सीमा , नगर परिषद के जनरल हाउस ने लिया फैसला 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  08-09-2021
 
 नगर पालिका नाहन की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर की अध्यक्षता में जनरल हाउस सम्पन्न हुआ। जनरल हाउस में शहर के विकास कार्यों और शहर की समस्याओं पर चर्चा की गई।
 
मीडिया से बात करते हुए नगर पालिका नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि जनरल हाउस में शहर की सफाई व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था और हाउस टैक्स को लेकर विशेष तौर पर चर्चा की गई।
 
उन्होंने बताया कि शहर के ऐसे स्थानों का चयन किया जा रहा है जहां पर पार्किंग का निर्माण हो सके औऱ उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि शहर में पेंडिंग पड़े हाउस टैक्स को निर्धारित करने और इकट्ठा करने को लेकर भी चर्चा की गई ताकि नगरपालिका की आमदनी बढ़ाई जा सके।
 
कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि बीपीएल श्रेणी में लोगों को लाने के लिए आय सीमा 26 हजार से बढ़ाकर 45 हजार करने के लिए हाउस में प्रस्ताव पारित किया गया है जिसे सरकार को भेजा जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग बीपीएल श्रेणी का फायदा उठा सकें।