सेब खरीद के लिए नामी कंपनियां आने से हिमाचल के बागवानों को राहत
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-08-2020
नामी कंपनियों को सेब बेचने वाले बागवान अब ठगी का शिकार नहीं हो रहे हैं। देश और प्रदेश की मंडियों में आढ़तियों के जरिये सेब बेचने वाले प्रदेश के बागवानों को अब तक लाखों रुपये की चपत लगती रही है।
बागवानों का सेब कई बार ट्रक समेत भी गायब हो चुका है। कई बागवान फसल का भुगतान न होने पर पुलिस के पास मामला दर्ज करने पहुंच रहे हैं। पिछले दो साल से पुलिस ने बागवानों को लाखों की बकाया धनराशि भी दिलाई है।
जब से प्रदेश में फलों की खरीद के लिए आई नामी कंपनियों को सेब बेचा जा रहा है, तब से बागवानों को परेशान नहीं होना पड़ रहा है। अभी तक किसी भी बागवान ने ऐसी शिकायत नहीं की है कि उसे धनराशि का भुगतान नहीं हुआ है।
सब्जी और फल उत्पादक संघ के अध्यक्ष हरीश चौहान ने कहा कि नामी कंपनियों को सेब बचने वाले बागवानों की ओर से अभी तक किसी तरह की शिकायत नहीं आई है।