सरकार व जनता के मध्य विश्वसनीय सेतु का कार्य करता है मीडिया : एसडीएम 

सशक्त एवं जिम्मेदार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है और पत्रकारों को विश्वस्नीयता कायम रखते हुए निष्पक्ष व निर्भीक हो कर जनहित में कार्य करना चाहिए।

सरकार व जनता के मध्य विश्वसनीय सेतु का कार्य करता है मीडिया : एसडीएम 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़   17-11-2021

सशक्त एवं जिम्मेदार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है और पत्रकारों को विश्वस्नीयता कायम रखते हुए निष्पक्ष व निर्भीक हो कर जनहित में कार्य करना चाहिए।

यह बात एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर उपमंडल कार्यालय राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने इस शुभ अवसर पर पत्रकारों को बधाई व हार्दिक शुभकामनांए देते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि मीडिया इसी तरह समाज के हितों की खबरें प्रकाशित करने के साथ-साथ सरकार व जनता के मध्य विश्वसनीय सेतु के रूप में कार्य करता रहेगा और आने वाले समय में भी पत्रकार बंधु अपनी जिम्मेवारियों को बेहतरीन तरीके से निभाते रहेंगे।

एसडीएम ने इस अवसर पर पत्रकारों को टोपी व उपहार भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों के संवाददाता, सहायक लोक संपर्क अधिकारी सहित उपमण्डलाधिकारी कार्यालय राजगढ़ के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।