सरकारी सीमेंट की कालाबाजारी करती है कोटी धीमान पंचायत की प्रधान , विजिलेंस कमेटी दिलीप आजाद ने लगाए आरोप

श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सरकार को खूब चूना लगाया जा रहा है

सरकारी सीमेंट की कालाबाजारी करती है कोटी धीमान पंचायत की प्रधान , विजिलेंस कमेटी दिलीप आजाद ने लगाए आरोप

 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  24-02-2022
 
श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सरकार को खूब चूना लगाया जा रहा है।  आलम यह है की राजनितिक शय पर सब गोलमाल का खेल चार रहा है। श्री रेणुका जी की कोटी धीमान पंचायत प्रधान पर एक बार फिर सीमेंट के गबन के आरोप लगाए गए हैं। वीरवार को नाहन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कोटी धीमान पंचायत के विजिलेंस कमेटी के सदस्य दिलीप आजाद ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रधान ने 197 सीमेंट के बैग बेचने के इरादे से कोटी धीमान पंचायत से 20 किलोमीटर दूर खाला कयार एक टीन के खोखे में रखे थे।
 
इन सीमेंट के बैग को पंचायत सचिव द्वारा भी पंचायत में रिसीव नहीं किया गया था। जिससे इन सीमेंट के बैग को बेचे जाने के इरादे से पंचायत के गोदाम से दूर रखने पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिलीप आजाद ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी पंचायत प्रधान द्वारा 600 सीमेंट के बैग बेचे गए थे। जिसमें से 84 सीमेंट के बैग एक व्यक्ति के घर पर मिले थे। दलीप आजाद ने कहा कि महिला पंचायत प्रधान कार्यालय में नहीं आती है।
 
उसका पति पंचायत के कार्य में हमेशा दखल देता है। दलीप के कहा कि जब वह अपनी शिकायत लेकर बीडीओ संगड़ाह के पास गया, तो उन्होंने उसकी शिकायत लेने से मना कर दिया। फिर वह पुलिस थाना श्री रेणुका जी में सीमेंट दूसरे स्थान पर रखे जाने की शिकायत की। पुलिस थाना श्री रेणुका जी की टीम ने खाला कयार से मौके पर 197 सीमेंट के बैग बरामद किए।