पहले प्रमोट फिर फ़ैल करने पर छात्रों ने जताई नाराजगी,परीक्षा में फेल हुए छात्रों के समर्थन में एनएसयूआई
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 28-07-2021
बोर्ड परीक्षाओं में फेल हुए छात्र-छात्राओं ने डीसी सिरमौर की मार्फ़त एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा है । ज्ञापन में छात्रों को प्रमोट करने की गुहार लगाई गई है ताकि उनका 1 साल व्यर्थ ना जाए।
छात्रों का आरोप हैं कि बोर्ड ने पहले तो सभी छात्रों को प्रमोट करने की बात कही थी लेकिन फिर प्रदेश में करीब 5500 छात्रों को फेल कर दिया गया।
छात्रा जोया ने कहा कि पहले तो प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने सभी छात्रों को प्रमोट करने के लिए आदेश जारी किए थे लेकिन बाद में प्रदेश में 5500 छात्रों को फेल कर दिया गया।
जबकि 700 छात्रों की कंपार्टमेंट दी गई हैं। उन्होंने मांग करते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से फेल किए गए छात्रों को प्रमोट करने की गुहार लगाई है ताकि छात्रों का एक साल खराब न हो।
वहीं जिला एनएसयूआई भी छात्रों के समर्थन में आई है। एनएसयूआई के जिला सचिव विक्रम शर्मा ने कहा कि प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश में 5500 छात्रों को फेल किया हैं जबकि पहले सभी छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया था।
उन्होंने सभी छात्रों को प्रमोट करने की मांग की हैं। उन्होने कहा कि छात्रों से बिना परीक्षा के फीस वसूली गई और कोई राहत कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार ने छात्रों को नही दी हैं। NSUI ने छात्रों की फीस वापिस करने की भी मांग की हैं।