कार्यकर्ताओं को फील्ड में कार्य करने की विभिन्न विधियों से कराया अवगत
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 21-12-2021
आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य के क्षेत्र में फील्ड में कार्य करने की अगर बात करें तो एक महत्वपूर्ण कड़ी बन गई है। फील्ड में स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कार्य हो आशा कार्यकर्ता सर्वप्रथम सबसे आगे रहती हैं। जिसको देखते हुए आज आशा कार्यकर्ताओं के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।
शिविर में विभिन्न प्रकार की जानकारियां आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ देंगे। जिला एड्स नियंत्रक डॉ निसार अहमद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिवसीय आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर दिया जा रहा है।
शिविर में गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों के साथ किस प्रकार के कार्य करना है और समय समय पर टीकाकरण संबंधित फील्ड में नवजात माताओं व अभिभावकों को जागरूक करना है समेत सर्द मौसम मैं बढ़ती बीमारियों की रोकथाम व समय रहते इलाज करवाने से संबंधित कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जा रहा है ।
ताकि आशा कार्यकर्ताओं फील्ड में जाकर लोगों को विभिन्न रोगों संबंधी जानकारी देते हुए नवजात शिशु व उनकी माताओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी मुहैया करवा सके। उन्होंने बताया कि यह शिविर आज से शुरू हो गया है ।
इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही आशा कार्यकर्ताओं को भी आगामी दिनों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि आशा कार्यकर्ता बेहतर ढंग से अपने कार्य को अंजाम दे सकें।