सिरमौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, जिला में 115 हुए एक्टिव मरीज : सीएमओ

सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है जिला में कोरोना संक्रमितों मतों की संख्या 115 तक पहुंच गई है। मंगलवार को सिरमौर में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए थे

सिरमौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, जिला में 115 हुए एक्टिव मरीज : सीएमओ

9 लोगों का अस्पताल में चल रहा उपचार

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     19-04-2023

सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है जिला में कोरोना संक्रमितों मतों की संख्या 115 तक पहुंच गई है। मंगलवार को सिरमौर में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए थे।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि विभाग के निर्देशानुसार सैंपलिंग बढ़ाई गई है और जिला में प्रतिदिन करीब 500 लोगों की सैंपलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कुल 115 लोग कोरोना संक्रमित हैं। 

जिनमें से 9 लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन है बाकी होम आइसोलेशन में है। उन्होंने कहा कि लक्षण दिखने पर लोगों से लगातार सेंपलिंग करवाने की अपील की जा रही है साथ ही अस्पताल पहुंचने वाले लोगों के लिए आवश्यक तौर पर मास्क का उपयोग करने की अपील की जा रही है।