सेल्फ सर्विस : गगल एयरपोर्ट पर टच फ्री सेवाएं देंगे कर्मचारी, मशीन से खुद लेना होगा टिकट

सेल्फ सर्विस : गगल एयरपोर्ट पर टच फ्री सेवाएं देंगे कर्मचारी, मशीन से खुद लेना होगा टिकट

यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 22-05-2020

गगल एयरपोर्ट पर अगर 25 मई के बाद उड़ानें शुरू हुई तो यात्रियों को कई कार्य खुद ही करने पड़ेंगे। इस दौरान यात्री किसी भी एयरपोर्ट कर्मी को नहीं छू सकेंगे। साथ ही उन्हें मशीन से जहाज का टिकट भी खुद ही उठाना होगा, जबकि बैगों पर टैग भी यात्रियों को अपने हाथों से लगाने होंगे।

जानकारी के अनुसार गगल एयरपोर्ट पर अभी तक घरेलु उड़ानें शुरू करने संबंधित कोई भी अधिसूचना नहीं आई है। लेकिन अगर 25 मई के बाद चुनिंदा एयरपोर्टों में गगल को भी शामिल जाता है तो यहां पर एयरपोर्ट प्रबंधन कई प्रकार की सावधानियां बरतेगा।

एयरपोर्ट प्रबंधन की मानें तो उड़ानें शुरू होने के दौरान गगल एयरपोर्ट पर लैंड और टेकआफ होने वाले यात्रियों व उनके सामान को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा। इसके अलावा जहाज में सफर करने वाले यात्रियों को अपने टिकट खुद ही मशीन से उठाने होंगे।

इन टिकटों को कोई भी एयरपोर्ट कर्मी अपने हाथों से यात्रियों को उपलब्ध नहीं करवाएगा।इसके अलावा यात्रियों की ओर से लाए गए उनके बैगों पर भी टैग लगाने का कार्य एयरपोर्ट स्टाफ नहीं करेगा, बल्कि यात्रियों को खुद ही अपने बैगों पर टैग लगाने होंगे और खुद ही बैगों को उठा कर उन्हें एक्स-रे मशीन में डालना व निकालना होगा।

हालांकि अभी तक ऐसी कोई भी सूचना गगल एयरपोर्ट प्रबंधन को नहीं मिली है कि यहां पर 25 मई से उड़ानें शुरू हो रही हैं या नहीं। अगर उड़ानें शुरू होती हैं तो इस स्थिति में एयरपोर्ट प्रबंधन ने पहले ही सामाजिक दूरी को बनाने सहित अन्य एहतियात बरतने का खाका तैयार कर लिया है।

गगल एयरपोर्ट के निदेशक कमल किशोर शर्मा ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं आई है कि गगल एयरपोर्ट पर भी उड़ानें शुरू हो रही हैं। अगर उड़ानें शुरू होती हैं तो यात्रियों व उनके सामान को छुए बिना एयरपोर्ट कर्मी अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान कई कार्य यात्रियों को खुद ही करने होंगे।