सिविल अस्पताल में बेकाबू हुए हालात, कोविड नियम भूले लोग   

सिविल अस्पताल में बेकाबू हुए हालात, कोविड नियम भूले लोग   

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   17-04-2021

एक तरफ देव भूमि हिमाचल में अब कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। जिसके लिए आने वाले समय में पाबंदियां भी लगाई जा सकती हैं

दूसरी ओर सिविल अस्पताल में कोविड टेस्ट करवाने आए लोगों की भीड़ डरा रही है, जहां सोशल डिसेन्सिंग को भी लोग भूल गए हैं।

बता दे कि लोग सिविल अस्पताल में कोविड टेस्ट का रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंचे तो लेकिन प्रशासन और सरकार के नियमों को पैरों तले रौंद दिया गया। प्रदेश की सरकार हो चाहे केंद्र की सरकार हर तरफ लोगों को जागरूक रहने की हिदायतें दी जा रही हैं। 

वहीं सिविल अस्पताल में ड़ेढ सो से अधिक लोग कोविड टेस्ट करवाने पहुंचे। हालात ऐसे बना दिए कि मास्क तो लगाया लेकिन दो ग़ज़ दूरी है जरूरी की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई।

हालांकि प्रशासन भी अपनी तरफ से पूर्ण प्रयास कर रही है। लेकिन दूसरी तरफ आमजन को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी ।