सेवा दिवस पर हिमोत्कर्ष  संस्थापक को किया याद , दीनदुखियों की सहायता को बढ़ाया हाथ 

हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरिसिंह का जन्मदिन मंगलवार को परिषद ने सेवा दिवस के रूप में मनाया।

सेवा दिवस पर हिमोत्कर्ष  संस्थापक को किया याद , दीनदुखियों की सहायता को बढ़ाया हाथ 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  01-02-2022
 
हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरिसिंह का जन्मदिन मंगलवार को परिषद ने सेवा दिवस के रूप में मनाया।
 
इस अवसर पर हिमोत्कर्ष परिषद के पदाधिकारियों संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान ऊना के स्टाफ सदस्यों ने परिषद मुख्यालय में संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरिसिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया व पुष्पांजलि भेंट कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। परिषद ने इस अवसर पर सतलेटा गांव के 61 वर्षीय अधरंग रोग से पीड़ित व्यक्ति को व्हील चेयर भेंट की।
 
उक्त व्यक्ति अधरंग रोग से पीड़ित होने के चलते चलने-फिरने में असमर्थ है। परिषद ने उसके परिवार के सदस्यों को व्हील चेयर प्रदान की। इसके उपरांत परिषद ने कुष्ठ आश्रम ऊना में कुष्ठ रोगियों के 24 परिवारों को राशन व फल वितरित किए।
 
इस अवसर पर जिला परिषद ऊना के उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा ने समाज सेवा के क्षेत्र में स्वर्गीय कंवर हरिसिंह के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरिसिंह ने ऊना जिला में 1998 में बेटियों के लिए अलग से कॉलेज की स्थापना की दूरदर्शी सोच दिखाई,जबकि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के लिए अब सभी सरकारें भी कार्य कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि परिषद ने राजकीय महाविद्यालय कोटला खुर्द का निर्माण कर इसका लंबे अरसे तक इसका सफल संचालन भी किया,अपितु इसका सरकारीकरण करवाकर छात्राओं के हित में बड़ा कदम उठाया।
 
परिषद के प्रदेश महासचिव डॉ.रविंद्र सूद ने कहा कि स्वर्गीय कंवर हरिसिंह द्वारा स्थापित हिमोत्कर्ष परिषद ने ऊना जिला में लोगों को समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरणा दी तथा आज ऊना जिला में बड़े स्तर पर लोग दूसरों की मदद के लिए आगे बढ़कर कार्य कर रहे है।
 
 हिमोत्कर्ष महिला मंच की अध्यक्ष दीपशिखा कौशल ने अपने संदेश में कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए सराहनीय कदमों के लिए स्वर्गीय कंवर हरि सिंह को हमेशा याद रखा जाएगा।
 
परिषद के मुख्य सलाहकार सतपाल शर्मा, अमेरिका से परामर्श डा.राजेंद्र शर्मा वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े व अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, सीडीपीओ ऊना कुलदीप दयाल, प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप शिखा कौशल, महासचिव डा.रविंद्र सूद, नरेश सैनी, सह वित्त सचिव योगेश कौशल, हिमोत्कर्ष जिलाध्यक्ष करण पाल सिंह मनकोटिया, हिमोत्कर्ष महिला मंच सचिव पूजा कपिला, हिमोत्कर्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजनीश डोगरा, सुरेश शर्मा, शशि शर्मा, रविंद्र डोगरा, विकास कौंडल , सुधीर कुमार, मुनिंद्र अरोड़ा, राजन पुरी, हिमोत्कर्ष प्रशिक्षण संस्थान की उपप्राचार्य रंजु बाला, स्टाफ सदस्य मीना ठाकुर, निशा, रीटा ,कुष्ठ आश्रम प्रतिनिधि उपस्थित थे।