सड़कों पर वाहनों को नियंत्रित करने के लिए तैयार होगा मेकेनिज़्म : सीएम 

सड़कों पर वाहनों को नियंत्रित करने के लिए तैयार होगा मेकेनिज़्म : सीएम 
विनोद कुमार - शिमला 14-06-2021
 
हिमाचल में अनलॉक शुरू होने से पहले शिमला कालका नेशनल हाई वे पर भारी भरकम ट्रैफिक की तस्वीरों  को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा भीड़ और सड़कों पर वाहनों को नियंत्रित करने के लिए मेकेनिज़्म तैयार किया जा रहा है। अभी भी प्रदेश में प्रवेश करने से पहले ई पास है अनिवार्य।
 
जो लोग कोरोना काल में गाईड लाईन्स को तोड़ने और उलंघन करने का करेंगे प्रयास उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पर्यटन कारोबारियों को कड़ी चेतावनी दी ।
 
उन्होंने कहा कि यदि कोरोना काल मे पर्यटकों के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी की तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है तो सभी से सतर्क रहने की अपील और सहयोग  बरतने की अपील की है ।