हाई कोर्ट के जज से करवाई जाये स्वास्थ्य विभाग में हो रहे घोटाले की जाँच : कांग्रेस
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-05-2020
स्वास्थ्य विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी ने उपायुक्त सिरमौर की मार्फत राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग में हुए गड़बड़झाले की जाँच विजिलेंस से ना करवा कर हाई कोर्ट के सिटींग जज से करवाई जाए।
उपायुक्त सिरमौर से मिले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगूराम मुसाफिर , रेणुका के विधायक विनय कुमार , पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग , कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष कवर अजय बहादुर सिंह , कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी , रूपेंद्र ठाकुर , नरेंद्र तोमर , नसीम दीदान , कविता सिंह , मोंटी गर्ग और नासिर खान आदि ने राज्यपाल से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच किसी हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि स्वास्थ्य निदेशालय पूरी तरह भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार में भाजपा नेताओं का हाथ है जिसके चलते उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल से विधायक पद से इस्तीफे की मांग की है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार कोरोना वायरस फैल रहा है उससे भी अधिक तेज गति से भाजपा में भ्रष्टाचार पनप रहा है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि भाजपा काल में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा नेताओं द्वारा अधिकारियों को डराया धमकाया जा रहा है जिस कारण वह निष्पक्ष कार्य नहीं कर पा रहे हैं।