हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत
हिमाचल व उत्तराखंड की सीमा पर गुरूवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है,जहां 5 लोगों की दर्दनाक मौत.......
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 21-10-2021
हिमाचल व उत्तराखंड की सीमा पर गुरूवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है,जहां 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है,यह हादसा हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित त्यूनी क्षेत्र में बानपुर सड़क मार्ग पर सामने आया है।
जानकारी मुताबिक एक आल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी,जिसमें एक महिला सहित 3 पुरूष व एक 13 वर्षीय बालक शामिल हैं।
उक्त आल्टो कार में एक ही परिवार के 5 लोग सवार थे, जो निजी कार्य से जा रहे थे,इसी बीच आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
सूचना मिलते ही संबंधित क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से खाई में फंसे पांचों शवों को बाहर निकाला गया।
मृतकों की पहचान 49 वर्षीय संजय पुत्र स्व. शंकरनाथ, 44 वर्षीय बबली देवी पत्नी संजय, 13 वर्षीय निखिल पुत्र संजय, 34 वर्षीय जगदीश पुत्र दुलाराम निवासी सभी गांव बानपुर तहसील त्यूणी व 23 वर्षीय अमित पुत्र किशोरीनाथ निवासी नंदला चिड़गांव शिमला हिमाचल के रूप में हुई है।
दूसरी तरफ त्यूणी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और इसमें ती युंन्नी पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।