प्रदेश का संतुलित विकास एवं लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना ही सरकार का लक्ष्य : डाॅ. सैजल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश का संतुलित विकास एवं जन-जन को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना ही वर्तमान राज्य सरकार का लक्ष्य है

प्रदेश का संतुलित विकास एवं लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना ही सरकार का लक्ष्य : डाॅ. सैजल

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  28-03-2022
 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश का संतुलित विकास एवं जन-जन को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना ही वर्तमान राज्य सरकार का लक्ष्य है। अपनी कल्याणकारी नीतियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा और आमजन के सहयोग से प्रदेश सरकार इस दिशा में सफल हो रही है। डॉ. सैजल आज विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत मशीवर में 40 लाख रुपये से अधिक की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
 
डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत मशीवर में 12 लाख रुपये से नवनिर्मित पटवार घर का लोकार्पण किया। उन्होंने सैर चराग में 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पशु औषधालय तथा लुगासन सिहारड़ी गांव में 2 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला का निरीक्षण किया तथा विद्यालय में खाली पदों को भरने एवं अन्य मांगों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का आश्वासन दिया। डाॅ. सैजल ने लुगासन माता मंदिर में शीश नवाया तथा प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि एवं प्रसन्नता की कामना की।
 
आयुष मंत्री ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत मशीवर में विकास खंड सोलन के सौजन्य से एकीकृत जलागम प्रबंधन कार्यक्रम के तहत आयोजित एक दिवसीय प्राकृतिक खेती, पशुपालन एवं प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम में भाग भी लिया। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि प्राकृतिक खेती अपनाएं और भारतीय नस्ल के गौवंश का पालन करें। डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी विभिन्न विकास संबंधी आवश्यकताओं को शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने खेल मैदान के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, सामुदायिक भवन लुगासन के निर्माण के लिए अतिरिक्त 3 लाख रुपये, डवारली-जाबलु संपर्क मार्ग तथा बखुणा से नगाली संपर्क मार्ग के लिए 3-3 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
 
 इस अवसर पर बीडीसी सोलन के उपाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर तथा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शीला ने भी अपने विचार रखे। खंड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा ने इस अवसर पर अवगत करवाया कि एकीकृत जलागम प्रबंधन कार्यक्रम के तहत सोलन विकास खंड की 14 पंचायतें चयनित की गई हैं। इन पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यक्रमों पर 6.18 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि 14 ग्राम पंचायतों में अभी तक ऐसे 18 जागरूकता शिविर आयोजित किए गए है।