यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 12-03-2022
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत लोअर बसाल में लगभग सात संपर्क मार्गों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र कंवर ने बसाल में 56 लाभार्थियों को अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत सिलाई मशीनें वितरित कीं और राजकीय माध्यमिक पाठशाला बसाल के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बसाल में सात लिंक रोड़ जल्द ही बनकर तैयार कर दिए जाएंगे, जिसमें उत्तम गुणवत्ता के पेवर लगेंगे, जिससे लोगों के लिए बेहतर सुविधा तैयार होगी।
उन्होंने कहा कि आज करोड़ों रुपए से कुटलैहड़ विस क्षेत्र में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा बंगाणा ब्लॉक में मनरेगा के तहत 25 करोड़ एक वर्ष में खर्च किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित किया गया है। इससे आधुनिक मोक्षधाम, रास्ते, पंचवटी पार्क जैसी सुविधा का निर्माण किया जा रहा है। कंवर ने कहा कि बरनोह में पशुओं का आंचलिक अस्पताल 5 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है, जबकि 8 करोड़ से डंगेहड़ा में मुर्राह भैंस प्रजनन बनाया जा रहा है। वहीं बसाल में 50 करोड़ रुपए की लागत से डेयरी का उत्कृष्ठता केंद्र खोला जा रहा है, जिसके लिए इजराइल की सरकार के साथ समझौता किया गया है।
इसके अतिरिक्त बसाल में पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग तथा बिजली विभाग का सब डिविजन बसाल में खोला गया है, जिससे यहां के निवासियों को सुविधा प्राप्त हुई है। कंवर ने कहा कि साढ़े सात करोड़ रुपए की लागत से बसाल में ग्रामीण विकास विभाग का ट्रेनिंग सेंटर खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास के लिए धन का कोई अभाव नहीं है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत तीन लाख से अधिक परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन प्रदान किए हैं तथा हिमाचल प्रदेश देश में रसोई को धुआंमुक्त करने वाला देश का पहला राज्य बना है। प्रदेश सरकार ने बजट में तीन सिलेंडर निशुल्क देने का प्रावधान किया है।
जबकि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को बिना आय सीमा के पेंशन देने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिस्तर पर बीमार पड़े मरीजों को 3 हजार रुपए की आर्थिक सहायता तथा शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवारों को बेटी की शादी के लिए 31 हजार रुपए मदद के रुपए में दे रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। कंवर ने कहा कि देश की जनता ने डबल इंजन सरकार पर मुहर लगाते हुए यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर तथा गोवा में भाजपा सरकार को सत्ता पर विराजमान किया है, वहीं हिमाचल प्रदेश में भी कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिशन रिपीट होकर रहेगा।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बसाल में खेलो इंडिया के तहत स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। साथ ही बसाल में ही बैंबू विलेज बनने जा रहा है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम, तहसीलदार हुसन चंद, तहसील कल्याण अधिकारी जतिंद्र शर्मा, प्रधान संदीप कुमार कमल सैणी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित रहे।