रजिस्ट्री के लिए लोगों को अब पटवार घर व तहसील के नहीं काटने होंगे चक्कर जानिए कैसे
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 11-03-2021
जमीन से संबंधित रजिस्ट्री के लिए लोगों को अब पटवार घर व तहसील के चक्कर नहीं काटने होंगे। अब लोग घर बैठे ही जमीन की रजिस्ट्री प्राप्त कर सकेंगे। आठ मार्च से प्रदेश भर में एनजीडीआरएस सिस्टम लागू हो गया है।
ऐसे में लोग घर बैठे ही जमीन से संबंधित डीड बना सकते हैं, जिनमें बसीयत या फिर जमीन की खरीद-फरोख्त, जीपीए, जमीन मॉड गेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
लोगों को जमीन से संबंधित कागजात के लिए एनजीडीआरएस सिस्टम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर प्रार्थी के सभी दस्तावेज सही पाए गए, तो प्रार्थी को ऑनलाइन ही केवाईसी के लिए डेट मिलती है। उसमें प्रार्थी को फिंगर प्रिंट स्कैन के लिए 10 से 15 मिनट के लिए एक बार तहसील परिसर आना होगा।