आईटीसी कंपनी ने कोविड रिलीफ फंड के लिए रोजमर्रा की साम्रगी भेंट

आईटीसी कंपनी ने कोविड रिलीफ फंड के लिए रोजमर्रा की साम्रगी भेंट

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   23-04-2020

भारत की बहुद्देशीय कंपनी आईटीसी द्वारा उपायुक्त सोलन केसी चमन को कोविड-19 रिलीफ फंड सोलन के लिए आटा, बिस्कुट, जूस, सूप तथा सेवलॉन हैंडवाश भेंट किया गया।

कंपनी के सोलन के वितरक दीपक शर्मा ने उपायुक्त सोलन को यह सामग्री भेंट की। उन्होंने गेहूं आटे के 10-10 किलोग्राम के 200 बैग, बिस्कुल के 13200 पैकेट जूस के 6000 टेट्रा पैकेट, सूप के 5000 पैकेट तथा 2544 सेवलॉन हैंडवाश भेंट किए। 

उपायुक्त ने आईटीसी कंपनी द्वारा आम आदमी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर भेंट की गई उपरोक्त सामग्री के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सामग्री लोगों के दैनिक जीवन के लिए बहुपयोगी है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए अनेक संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा उदारतापूर्वक अंशदान एवं सामग्री भेंट की जा रही है। 

इसके माध्यम से पूरे समाज की कोविड-19 के विरूद्ध एकजुटता स्पष्ट दृष्टिगोचर होती है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी एकजुट होकर कोरोना वायरस के विरूद्ध केंद्र एवं प्रदेश सरकार को सहयोग दें और कोविड-19 फंड में उदारतापूर्वक अंशदान करें। 

आईटीसी सोलन के वितरक दीपक शर्मा ने कहा कि कंपनी देशहित में सदैव तत्पर है और भविष्य में भी अपनी कल्याणकारी गतिविधियों को जारी रखेगी। इस अवसर पर कर्णजीत, पवन गोयल, सुनील शर्मा, हरीश मारवाह, विवेक सूद, अजय बंसल तथा योगेश जोशी उपस्थित थे।