हिमाचल में दूसरे दिन भी हेली टैक्सी को नहीं मिली सवारिया 

हिमाचल में दूसरे दिन भी हेली टैक्सी को नहीं मिली सवारिया 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   23-06-2020

हिमाचल में करीब तीन महीनों बाद शुरू हुई हेली टैक्सी को लगातार दूसरे दिन भी बिना सवारियों के ही उड़ान भरनी पड़ी। मंगलवार को धर्मशाला से शिमला तक सिर्फ एक यात्री ने हवाई यात्रा की। 

शिमला से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से शिमला के बीच मंगलवार को किसी भी सवारी ने यात्रा करने के लिए बुकिंग नहीं करवाई। शिमला से धर्मशाला भी हेलिकॉप्टर खाली ही गया। प्रदेश के लोग अभी हवाई यात्रा से गुरेज ही कर रहे हैं। 

प्रदेश में बीते दिन से शुरू हुई हेली टैक्सी सेवा के पहले दिन सिर्फ तीन लोगों ने हवाई यात्रा की। चंडीगढ़ से एक यात्री शिमला आया और शिमला से भुंतर के लिए दो लोग गए। बाकी उड़ानें खाली रहीं। इसी तरह मंगलवार को भी हेलीकाप्टर ने तीन उड़ानें बिना सवारियों के ही भरीं। 

बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों को इस सुविधा का अभी लाभ नहीं दिए जाने के चलते हेली टैक्सी का प्रयोग पूर्व की तरह नहीं हो पा रहा है।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश के लोग भी अभी अन्य शहरों में नहीं जा रहे हैं। ऐसे में हेली टैक्सी को सुचारु तौर पर चलने में अभी और अधिक समय लगने के आसार हैं। 

गगल हवाई अड्डे पर पिछले तीन महीनों से बंद पड़ी पवन हंस हेली टैक्सी सेवा पुन: शुरू हो गई है। गगल हवाई अड्डे पर पवन हंस के कार्यालय में नैंसी धीमान ने बताया कि शिमला से 11:10 पर चलने वाली हेली टैक्सी सेवा शिमला से बिना किसी यात्री के गगल हवाई अड्डे पर 11:45 बजे पहुंची। 

उन्होंने बताया कि गगल से एकमात्र यात्री ही शिमला गया। उड़ान योजना के तहत यह 11 सीटर हेलीकॉप्टर है और नौ यात्रियों को ही इसमें बैठाया जाता है। 

उधर, स्पाइसजेट का विमान अपने निर्धारित समय पर दिल्ली से 74 यात्रियों को गगल हवाई अड्डे पर पहुंचा और इस विमान से 44 यात्री गगल से दिल्ली भी गए। 

वहीं एयर इंडिया के विमान से दिल्ली से 35 यात्री गगल आए। गगल से चंडीगढ़ के लिए 30 यात्री गए, फिर चंडीगढ़ से 30 यात्री गगल आए और गगल से शाम को 32 यात्री दिल्ली गए।