किसान विरोधी कानून रद्द कर एमएसपी लागू करें सरकार : राजपूत सभा 

किसान विरोधी कानून रद्द कर एमएसपी लागू करें सरकार : राजपूत सभा 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  05-12-2020

दिल्ली मे चल रहे किसानों के आंदोलन का राजपूत सभा सिरमौर ने भी समर्थन किया है। सभा का कहना है कि केंद्र सरकार नये कृषि कानूनों को वापिस लें तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य को सही ढंग से लागू करें। इस बाबत सभा की एक आपातकालीन बैठक सभा के जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर की अध्यक्षता मे समपन्न हुई।

बैठक में किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध मे जो आंदोलन चलाया जा रहा है और किसान भाईयों पर कोरोना के बढ़ते प्रकोप और शीत लहर के बीच सड़कों पर रात गुजारनी पड़ रही है और सरकार केवल मूक दर्शक बनी हुई है ।

इस मौके पर अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि सरकार किसानों को एमएसपी देने को तैयार नही है जबकि एमएलए और एमपी के वेतन और पैंशन मे ध्वनि मत से प्रस्ताव लाकर तुरंत वृद्धि कर ली जाती है। यह वेतन व पैंशन का पैसा किसानों और आयकरदाताओं के जेब से आता है। बैठक मे सुखदेव ठाकुर, सोमनाथ ठाकुर, बीना ठाकुर, निर्मला ठाकुर, दिनेश राणा, लोकेन्द्र ठाकुर और संतोष चौहान आदि मौजूद रहे।