जिला से बाहर फंसे लोगों को लाने का प्रबंध करें सरकार हर्षवर्धन चौहान ने सीएम को लिखा पत्र

जिला से बाहर फंसे लोगों को लाने का प्रबंध करें सरकार हर्षवर्धन चौहान ने सीएम को लिखा पत्र


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   29-March-2020

कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे कर्फ्यू और लॉकडाउन से हिमाचल के सैकड़ों लोग जिला से बाहर फंसे होने के चलते शिलाई के विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने मुख्यमंत्री को पैट लिख कर उन्हें घर वापसी के इंतज़ाम करने की मांग की है।

सीएम को लिखे पात्र में ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि शिमला शहर और शिमला के आसपास और सोलन के अलावा अन्य हिस्सों में सिरमौर जिला के शिलाई ,रेणुका व अन्य जगहों के 2000 से अधिक लोग है, जो अब बिना पैसे के हैं और उनके पास बहुत कम खाद्य सामग्री बची है वो अपने अपने घर जाना चाहते हैं,परन्तु कोई सुविधा नहीं है।

उह्नोने सरकार से मांग की है कि उन्हें परिवहन सुविधा प्रदान करके अपने घर भेजने प्रबंध किया जाये .चौहान ने कहा कि उनमें से कई ने घर चलना शुरू कर दिया है, जिसमें तीन से चार दिन लगेंगे जो कि बहुत ही खतरनाक है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध है कृपया तुरंत कोई समाधान निकालने की कोशिश करें। साथ मे नाहन में भी कई लोग शिलाई के फंसे हुए है उन्हें भी अपने घर पहुंचाया जाए ताकि अपने परिवार के साथ रहे।