कृषि उपकरणों को करें सेनेटाइज विभाग ने किसानों को जारी की गाइडलाइन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-04-2020
अब सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को खेतीबाड़ी करने के लिए छूट दे दी है, लेकिन हिमाचल कृषि विभाग ने अब लाखों किसानों -बागबानों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। अब खेतों में किसान अपना काम तो कर पाएंगे, लेकिन उन्हें कई नियमों का पालन करना होगा।
कृषि विभाग के निदेशक आरके कौंडल की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में रबी की फसल की कटाई कर रहे किसान दराटी को एक दूसरे के साथ शेयर न करें।
वहीं, अगर ऐसा कर भी रहे हैं, तो इसे रोज सेनेटाइज करें। वहीं समाजिक दूरी का विशेष ध्यान दिया जाएं। कृषि विभाग के निदेशक ने बागबानों को भी साफ तौर पर यह कहा है कि अगर वे बागीचों में जाते हैं और फू्रट या वेजिटेबल से जुड़ा कोई भी कार्य कर रहे हैं, तो उस वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही अपने औजारों को सही ढंग से सेनेटाइज करें, ताकि वायरस पनपने की संभावना न रहे।
दरअसल लंबे समय के बाद सरकार ने किसानों को राहत देते हुए खेतीबाड़ी की छूट दी है। इसके तहत आदेश दिए गए हैं कि इस मौके का गलत इस्तेमाल न कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। बता दें कि प्रदेश में साढ़े आठ लाख से भी ज्यादा किसान व बागबान हैं।
इस बार लॉकडाउन व कोरोना की वजह से किसान व बागबानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। यही वजह है कि ज्यादा नुकसान न हो, सरकार ने खेतीबाड़ी के सभी कार्यों के लिए छूट दे दी है।
फिलहाल सवाल यह है कि कृषि विभाग ने किसानों को औजारों को सेनेटाइज करने के लिए क्या सुविधाएं दी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसान आर्थिक रूप से बहुत कमजोर होते है, ऐसे में वे अपने औजारों को सेनेटाइज कैसे करें।
गौर हो कि कृषि विभाग ने इसको लेकर भी गाइडलाइन जारी की है। हर ब्लॉक में किसानों के लिए केयर सेंटर खोले गए हैं। अगर किसी भी तरह का सलाह मशोहरा चाहिए, तो फार्मर केयर सेंटर में जा सकते हैं।